OSSSC Nursing Officer Exam Date 2023: ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने नर्सिंग ऑफिसर के बंपर पद के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख साफ कर दी है. कमीशन द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक 7483 पद के लिए नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा का आयोजन 19 मार्च 2023 के दिन किया जाएगा. इस तारीख को परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित होगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया हो, वे ओएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं.
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
ओएसएसएससी नर्सिंग स्टाफ पद के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के 15 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – osssc.gov.in.
मिलेगी अच्छी सैलरी
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 7483 पद पर कैंडिडेट्स का चयन होगा. इनकी नियुक्ति 30 जिलों के 13 मेडिकल कॉलेजेस और हॉस्पिटल्स में की जाएगी. सेलेक्शन होने पर कैंडिडेट को महीने के 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी osssc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा – Nursing Officer 2023 Admit Card Link. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेद पर कैंडिडे्टस को अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.
- लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही ओएसएसएससी नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा का एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- ये भी जान लें कि इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.
- परीक्षा दो घंटे की होगी जिसमें कुल 100 सवाल आएंगे. ये सवाल एक-एक अंक के होंगे.
डिटेल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: CUET को लेकर UGC और AMU में मतभेद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI