OSSC Teacher Recruitment 2022: ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSC) ने टीचर के पद पर योग्य उम्मीदावारों से आवेदन मांगे हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से रेग्यूलर टीचर के 7540 पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए आपको ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ossc.gov.in


यहां देखें जरूरी तारीखें


ओएसएससी के टीचर पद पर आवेदन शुरू होंगे 11 दिसंबर से और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 09 जनवरी 2023. ये भर्तियां एस एंड एमई डिपार्टमेंट, ओडिशा भुवनेश्रर के गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूलों के लिए हैं.


वैकेंसी विवरण


ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग में निकले इन पद का डिटेल इस प्रकार है.


कुल पद – 7540


टीजीटी आर्ट्स – 1970 पद


टीजीटी पीसीएम – 1419 पद


टीजीटी सीबीजेड – 1205 पद


हिंदी – 1352 पद


संस्कृत – 723 पद


पीईटी – 841 पद


तेलगू – 06 पद


ऊर्दू – 24 पद


कौन कर सकता है आवेदन


इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने बोर्ड और सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा या समकक्ष बोर्ड द्वारा आयोजित एचएसससी एग्जाम पास किया हो. इसके साथ ही जरूरी है कि उड़िया कैंडिडेट ने फर्स्ट या थर्ड लैंग्वेज के तौर पर एक विषय के रूप में पढ़ी हो. पद के अनुसार शैक्षिक योग्यता देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.


इन पद के लिए आयु सीमा 21 से 38 साल तय की गई है. डिटेल्स देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.


ऐसे करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ossc.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर Apply Online नाम के लिंक पर क्लिक करें, फिर New User में जाएं. इसके बाद Regular Teacher For Government Secondary School नाम के लिंक पर जाएं और अगर पहले से रजिस्टर्ड हैं तो लॉग इन करें नहीं तो रजिस्टर करें.

  • अब जरूरी डिटेल्स भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करें.

  • इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें और एक प्रिंट निकाल लें.


यह भी पढ़ें: इस बैंक में निकली बंपर पद पर वैकेंसी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI