ओडिशा पुलिस भर्ती 2019: सब इंस्पेक्टर और स्टेशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
OSSC ने संयुक्त पुलिस सेवा परीक्षा 2019 का इंडीकेटिव नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार पुलिस सब इंस्पेक्टर और स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस) के पदों पर भर्ती हेतु करें अप्लाई.
OSSC SI & Station Officer Recruitment 2020: ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (OSSC) ने संयुक्त पुलिस सेवा परीक्षा 2019 के लिए इंडीकेटिव नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस परीक्षा के माध्यम से सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस, और स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस) के पदों पर भर्ती की जाएगी. जो उम्मीदवार ओड़िसा पुलिस में एसआई और स्टेशन ऑफिसर के पद पर भर्ती होना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे ये पद संविदा के आधार पर भरे जायेंगें.
नोट: यह नोटिफिकेशन केवल इंडीकेटिव है. आयोग जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन जारी करेगा. उसके बाद ऑनलाइन अप्लाई का लिंक एक्टिव होगा.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 24 दिसंबर 2019
रिक्तियों की कुल संख्या -60 पद
पदों का विवरण
सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस -47 पद
स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस) – 13 पद
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस के लिए- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए.
स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस) के लिए- आवेदक साइंस ग्रेजुएट हो या फिर इंजीनियरिंग में डिग्री धारक हो. स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस) के लिए महिला अभ्यर्थी पात्र नहीं हैं.
जो अभ्यर्थी एचएससी की परीक्षा में उड़िया विषय नहीं लिए थे उनके पास उड़िया भाषा की जानकारी का ME स्तर का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा: 1 जनवरी 2019 को आवेदक की उम्र 21 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. एसटी/एससी/एसईबीसी और महिला अभ्यर्थी केलिए उपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी.
परीक्षा शुल्क :
- शेष सभी के लिए- 200/- रूपये मात्र
- एसटी/एससी के लिए- नि:शुल्क
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन प्रारम्भिक परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट & फिजिकल टेस्ट और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. इसके साथ मेरिट लिस्ट में एनसीसी सर्टिफिकेट/ खेल आदि का भारांक भी जोड़ा जायेगा. अंतिम में आवेदकों का साक्षात्कार/ मनोवैज्ञानिक परीक्षा भी लिया जायगा.
आवेदन कैसे करें?
आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन अप्लाई किया जाना है. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को लॉग इन करें और Apply Online को क्लिक करके समस्त जानकारी को यथा स्थान भरें और सबमिट करें.
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें - लिंक इनएक्टिव है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI