ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने ओडिशा सरकार के रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के अंडर विभिन्न जिला प्रतिष्ठानों में कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर रेवेन्यू इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार OSSSC RI भर्ती 2021 के लिए आयोग के पोर्टल osssc.gov.in पर जाकर 24 जून यानी आज से आवेदन कर सकते हैं. OSSSC RI भर्ती 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई है. उम्मीदवारों को 30 जुलाई तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर दें.
रेवेन्यू इंस्पेक्टर के 586 रिक्त पदों पर होनी है भर्ती
बता दें कि ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग रेवेन्यू इंस्पेक्टर के 586 रिक्त पदों को भरने के लिए इस रिक्रूटमेंट ड्राइव को संचालित कर रहा है. गौरतलब है कि इन पदों के लिए सभी जिलों में लिखित परीक्षा सितंबर 2021 में होने की संभावना है.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी. वहीं बता दें कि सरकार के नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में कैटेगिरी वाइज छूट भी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग को छोड़कर सभी आवेदकों को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान 24 जून से 23 जुलाई 2021 के बीच किया जाना चाहिए.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन की नॉलिज भी होनी चाहिए.
ध्यान दें कि रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को ओडिया बोलना, पढ़ना और लिखना आना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI