OSSTET 2019 Answer Key जल्द होगी जारी, देखें महत्पूर्ण डिटेल्स
OSSTET 2019 पेपर- I और पेपर- II दोनों के लिए आंसर की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई), ओडिशा द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी. छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट रहने की सलाह दी जाती है.
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा ने ओडिशा सेकेंडरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट ( OSSTET 2019) को सफलतापूर्वक आयोजित किया. बोर्ड अब आधिकारिक वेबसाइट osstet.co.in पर आंसर की जारी करेगा. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को लेटेस्ट अपडेट्स के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है. बोर्ड की तरफ से अभी तक आंसर की जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. प्रोविजनल आसंर की (provisional answer key) जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा पाएंगे. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट osstet.co.in पर जाकर ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज करानी होंगी. फिलहाल सभी उम्मीदवार बड़ी बेसब्री से आंसर की जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
ओएसएसटीईटी (OSSTET) एक पात्रता परीक्षा है और राज्य में टीचर की जॉब के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पास करना अनिवार्य है. जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास कर ली है, वे भी राज्य स्तर की विभिन्न रिक्तियों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. हालांकि, ऐसे उम्मीदवारों को पात्रता के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जांच करने की सलाह दी जाती है.
ओसएसटीईटी परिणाम आमतौर पर परीक्षा के एक महीने के भीतर जारी किए जाते हैं. बता दे कि सीबीएसई ने सीटीईटी 2019 जुलाई परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. CTET 2019 के लिए आवेदन फॉर्म 24 जनवरी, 2020 से शुरू होगा. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. ओएसएसटीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर I और पेपर II. ऑनलाइन फॉर्म 7 दिसंबर, 2019 को जारी किए गए थे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर, 2019 थी. वहीं शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 16 दिसंबर थी. परीक्षा पास करने वाले कैंडिटेट्स को बीएसई, ओडिशा द्वारा प्रमाण पत्र (Certificates) दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
SBI में विभिन्न पदों पर निकली 106 वैकेंसी, 12 फरवरी 2020 के पहले करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI