(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
OYO Layoffs: अब OYO और शेयर चैट का अपने कर्मचारियों की छंटनी का एलान, जानें वजह
Oyo hotels: होटल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी OYO ने अभी अपने कर्मचारियों की संख्या को कम करने का एलान कर दिया है. ओयो के अनुसार वह अपने कर्मचरियों में 10% तक की कमी करेगी.
Oyo Tech Team: ट्विटर फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट जैसी तमाम दिग्गज टेक कंपनियां पहले से ही अपने कर्मचारियों की छंटनी में लगी हुई हैं. अब होटल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी OYO और शेयर चैट ने भी अपने टेक्निकल डिपार्मेंट के कर्मचारियों की छंटनी का एलान कर दिया है.
OYO से छंटनी
कंपनी के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, होटल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी OYO ने अभी अपने कर्मचारियों की संख्या को कम करने का एलान कर दिया है. ओयो के अनुसार वह अपने कर्मचरियों में 10% तक की कमी करेगी. अभी ओयो में कर्मचारियों की संख्या लगभग 3,700 है. जिसमें से कंपनी 250 लोगों की नौकरी छीनने जा रही है. ये कर्मचारी ओयो की टेक टीम के अलावा उत्पाद, मैनेजमेंट और बिजनेस टीम से भी होंगे. साथ ही कंपनी बेहतर प्रबंधन के लिए उत्पाद और इंजीनियरिंग टीम एक साथ काम करेंगे.
OYO के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगेस कि जिन लोगों की नौकरी जाएगी. उनमें अधिकांश कर्मचारियों को बढ़िया नौकरी मिल जाए. ओयो इन कर्मचारियों को जॉब दिलाने में मदद करेगा. यह कंपनी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, कि हमें इन प्रतिभाशाली कर्मचारियों से अलग होना पड़ रहा है. जिनका कंपनी में बहुमूल्य योगदान है. ओयो भविष्य में जरूरत पड़ने पर इन कर्मचारियों की वापसी करने की कोशिश करेगा.
5 फीसदी कर्मचारियों की छुट्टी
वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म शेयरचैट भी अपने गेमिंग वर्टीकल Jeet11 को बंद कर, कंपनी ने 5 प्रतिशत कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है. कंपनी ने इसकी घोषणा जून में कर दी थी. शेयरचैट ने गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम11 से मुकाबला करने के लिए साल 2020 में Jeet11 को लॉन्च किया था. लेकिन 2 साल बाद ही कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म Jeet11 को बंद कर दिया. जिसके कारण अपने लगभग 5 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालन पड़ा.
यह भी पढ़ें- खराब कंटेंट डालने वाले ज़रा अपना अकाउंट चेक कर लें, Meta ने फेसबुक, इंस्टा से 32 मिलियन कंटेंट किया गायब
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI