Patna High Court Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. पटना हाईकोर्ट में ट्रांसलेटर (ग्रुप बी) के 39 पद पर भर्ती निकाली है. इन पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2022 है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


जानें आयु सीमा 
इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी. जनरल व ईडब्ल्यूएस वर्ग की महिलाओं को तीन वर्ष की छूट मिलेगी. बीसी, ईबीसी वर्ग की महिलाओं को तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के पुरुष व महिलाओं को पांच वर्ष की छूट मिलेगी. 


जानें सैलरी डिटेल्स  
इन पद के लिए चयनित उम्मीदवारों के लिए वेतन 44900 से लेकर 142400 रुपये तक मिलेगी, सैलरी लेवल- 7 के अनुसार दी जाएगी. 


जानें शैक्षणिक योग्यता 
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यतामान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन के साथ  अंग्रेजी का विषय होना जरूरी. कम से कम छह माह का कंप्यूटर एप्लीकेशंस डिप्लोमा कोर्स, हिंदी या इंग्लिश में पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को प्रेफरेंस दिया जाएगा. 


जानें कैसे होगा चयन 
इन पद पर चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टेस्ट और इंटरव्यू से आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. 


जानें आवेदन शुल्क  
इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित,बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये तक आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी, ओएच  उम्मीदवार के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा. 


जानें कहां होगा परीक्षा केंद्र
इन पद के लिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र पटना, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में बनाया जाएगा.  


जानें कितने नंबर लाना जरूरी  
लिखित परीक्षा में कम से कम 40 फीसदी अंक लाना जरूरी है और कंप्यूटर में भी कम से कम 40 फीसदी अंक लाना होगा वहीं इंटरव्यू में कम से कम 30 फीसदी अंक लाना जरूरी है. 


यह भी पढ़ें-


Salary Hike in 2023​: ​​नौकरी-पेशा वाले हो जाएं खुश, 2023 में एशिया में सबसे ज्यादा सैलरी भारत में बढ़ेगी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI