Patna High Court Recruitment 2022: पटना हाई कोर्ट ने लॉ असिस्टेंट के पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें क्या होनी चाहिए योग्यता
Patna High Court Recruitment 2022: पटना उच्च न्यायालय ने लॉ असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार यहां पूरी डिटेल्स देखें.
Patna High Court Recruitment 2022: पटना उच्च न्यायालय ने लॉ असिस्टेंट के पदों पर भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन जारी की है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 21 जून 2022 से शुरू हो गई है आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 16 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
जानें शैक्षणिक योग्यता
बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / कॉलेज से लॉ ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट सहित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार पटना उच्च न्यायालय भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा 03 वर्ष/05 वर्षीय लॉ की पढ़ाई करने वाले अंतिम वर्ष का छात्र भी लॉ असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा बशर्ते कि चयन के लिए उसके साक्षात्कार की तिथि उसके पास डिग्री हो.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि: 01 जून 2022
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 21 जून 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 23 जून 2022
जानें कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद ही आधिकारिक वेबसाइट http://www.patnahighcourt.gov.in पर दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. वहीं उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है शुल्क भुगता का लिंक 01.06.2022 से 23.06.2022 तक 23:55 बजे तक सक्रिय रहेगा, इसके बाद लिंक बंद हो जाएगा इससे पहले आवेदन और शुल्क का भुगतान कर लें.
जानें आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
यह भी पढ़ें:
UPJEE 2022: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा की नई तारीखें घोषित, इस डेट पर जारी होगा एडमिट कार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI