पटना हाई​ ​कोर्ट ने कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 7 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हो चुकी है.


इस भर्ती अभियान  के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर कम टाइपिस्ट के 30  पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें अनारक्षित कैटेगरी  के उम्मीदवारों के  लिए 12 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 5 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 5 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 4 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 3 पद निर्धारित किए गए है. इस भर्ती के तहत  इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 4 के तहत 25500 से लेकर के 81100 प्रति माह वेतन प्रदान किया जायेगा.


भर्ती के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर की डिग्री होनी आवश्यक है साथ ही इंग्लिश टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी ही चाहिए.  इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र  18 साल से लेकर  37 वर्ष के बीच में होनी चाहिए  लेकिन आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जायेगी. इच्छुक उम्मीदवार  भर्ती से संबंधित  जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते है.


इस भर्ती  के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अनुरूप किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के तहत निर्धारित किए गए पदो के लिए आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in के मध्यम से  7 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 1000 आवेदन शुल्क जमा करना होगा. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते है.


​​इंडियन मिलिट्री एकेडमी में नौकरी का शानदार मौका, इन पदों पर निकली है वेकेंसी, मिलेगी अच्छी सैलरी


​​कैबिनेट सचिवालय में नौकरी करने का शानदार मौका, मिलेगी 56 हजार से अधिक सैलरी, जानें आवेदन प्रक्रिया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI