पटना हाईकोर्ट में निकली इन पदों पर वैकेंसी, आज ही करें आवेदन
पटना हाईकोर्ट द्वारा 30 पदों को भरने का फैसला लिया गया था. जिसके लिए आवेदन करने का अंतिम अवसर आज है.
![पटना हाईकोर्ट में निकली इन पदों पर वैकेंसी, आज ही करें आवेदन Patna High Court Jobs 2022 apply for the post of computer operator, last day to apply today पटना हाईकोर्ट में निकली इन पदों पर वैकेंसी, आज ही करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/25/a831eb6faba43f0642ceedab9c0cface_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए पटना हाईकोर्ट ने कंप्यूटर ऑपरेटर कम टाइपिस्ट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं और इन पदों के लिए कल आवेदन की आखिरी तिथि है तो ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत 30 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं और इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 मार्च 2022 से शुरू हुई थी. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है और साथ ही उम्मीदवार के पास 6 माह का कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए आधिकारिक भर्ती के विज्ञापन को देख सकते हैं. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 से लेकर के 37 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की विशेष छूट प्रदान की जायेगी.
महत्वपूर्ण जानकारी
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा और एससी व एसटी वर्ग के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा और लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
नीट 2022 परीक्षा के लिए क्या है एग्जाम पैटर्न? जानें कौन कर सकता है आवेदन
Himachal Pradesh पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)