High Court Recruitment 2022: हाई कोर्ट में नौकरी के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, जानें डिटेल्स
Patna High Court Jobs 2022: इस भर्ती के लिए आवेदन करने का उम्मीदवारों के पास आज अंतिम मौका है. आवेदकों को एक हजार रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
Patna High Court Recruitment 2022: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) द्वारा ग्रुप सी के कई पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू हुई थी.
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में लाइब्रेरी असिस्टेंट के 20 पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती अभियान के द्वारा सामान्य वर्ग के 8 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 3 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 1 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 4 पद, पिछड़ा वर्ग के 2 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 2 पद पर भर्ती की जाएगी.
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल तय की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए न्यूनतम 40% अंक हासिल करना जरूरी है.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
इस प्रकार करें आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट patnahighcourt.gov.in पर अह शाम तक आवेदन कर सकते हैं.
BSSC Result 2022: माइन्स इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI