Patna High Court Recruitment 2023: पटना हाई कोर्ट में रोजगार पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां असिस्टेंट के पद पर नौकरियां निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 550 पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पटना हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - patnahighcourt.gov.in. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.
यहां देखें जरूरी तारीखें
पटना हाई कोर्ट में निकले असिस्टेंट पद पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 06 फरवरी 2023 से और इन पद के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 07 मार्च 2023. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
क्या है योग्यता
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए साथ में कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा भी होना चाहिए.
जहां तक आयु सीमा की बात है तो इनके लिए आयु सीमा 18 से 37 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. गहराई से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
कितना है आवेदन शुल्क
इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे. अभी इन भर्तियों के लिए केवल शॉर्ट नोटिस जारी हुआ है. डिटेल्ड विज्ञापन के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. जैसे लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट. सेलेक्ट हो जाने पर कैंडिडेट्स को पे लेवल 7 के मुताबिक महीने के 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक सैलरी मिल सकती है साथ ही दूसरे एलाउंस भी दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: कल जारी होंगे ICAI CA फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI