Patwari Exam Preparation 2022 : लेखपाल यानी पटवारी राजस्व विभाग यानी रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अंतर्गत काम करते हैं. लेखपाल को कुछ राज्यों में पटवारी, पटेल, कारनाम अधिकारी, शानबोगरु आदि नाम से जाना जाता है. आजकल यह पद युवाओं में काफी डिमांड वाला हो गया है. लेखपाल बनने के लिए अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू देना होता है. लेखपाल दो तरह के होते हैं. राजस्व लेखपाल और चकबंदी लेखपाल. राजस्व लेखपाल आवासीय और व्यावसायिक जमीन से जुड़े काम देखते हैं और राजस्व लेखपाल आवासीय और व्यावसायिक जमीन से जुड़े काम करते हैं. 


लेखापाल बनने की  योग्यता 
पटवारी या लेखपाल बनने के लिए राज्य सरकार द्वारा शैक्षिक योग्यता इंटरमीडियट रखी गयी है, इसके साथ ही अभ्यर्थी को NIELIT द्वारा प्रमाणित सीसीसी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. 


आयु सीमा
पटवारी बनने के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए. आयु सीमा में आरक्षण नियम अनुसार छूट भर्ती विज्ञापन में अलग से दी जाती है. यदि आप ओबीसी या एससी-एसटी वर्ग में आते है तो आप इसका लाभ ले सकते है. 


सैलरी डिटेल्स  
प्रत्येक राज्य में यह वेतन अलग- अलग हो सकता है, उत्तर प्रदेश में पटवारी का वेतन ग्रेड पे 5200 -20200 रुपये है.


जानें कैसे करें तैयारी
आपको पटवारी के लिए निर्धारित किये गए पाठ्यक्रम के अनुसार ही अपनी तैयारी शुरू करनी होगी. आपको पाठ्यक्रम में शामिल किये गए सभी विषयों को गहनता से समझना होगा. आप अच्छी तैयारी करने के लिए प्रत्येक विषय का प्रैक्टिस सेट खरीद कर उसको हल कर सकते है. इससे आपको विषय पर अच्छी पकड़ हो जाएगी. पटवारी का परीक्षा कुल 100 अंकों का होता है. परीक्षा में सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान गांव ग्राम समाज और विकास से सवाल पूछे जाते हैं.


यह भी पढ़ें-


​​ICAI CA May 2023 Exam: CA Exam को लेकर जरूरी नोटिस जारी, यहां देखें डिटेल्स


​​CUET Admit Card 2022: सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, यहां देखें अपडेट