PFRDA Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने अधिकारी ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों (PFRDA Recruitment 2022) पर भर्ती निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (PFRDA Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे PFRDA की आधिकारिक वेबसाइट pfrda.org.in पर जाकर ऑनलाइ आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर यानी कल  से शुरू होगी. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 22 पदों पर भर्तियां की जाएगी. 


महत्वपूर्ण तिथियां 
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 15 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 07 अक्टूबर 2022


जानें वैकेंसी डिटेल्स 
कुल पदों की संख्या- 22
सामान्य विभाग - 15
फाइनेंस एंड एकाउंट्स- 2
आइटी- 1 
रिसर्च (इकनॉमिक्स)- 1 
लीगल- 2  
राजभाषा - 1 


किस कैटेगरी के लिए कितने पद
आपको बता दें कि सामान्य विभाग की रिक्तियों को छोड़कर अन्य सभी विभागों की रिक्तियां अनारक्षित हैं. जबकि, सामान्य विभाग के लिए असिस्टेंट मैनेजर के  खाली पदों में से 4 ही अनारक्षित हैं और बाकी 11 रिक्त पद एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं.


जानें शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग कैटेगरी और महिला अभ्यर्थियों  को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. 


आयुसीमा 
उम्मीदवारों की आयुसीमा 30 साल होनी चाहिए.


जानें चयन प्रक्रिया 
चरण I – ऑनलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा जिसमें प्रत्येक 100 अंकों के दो पेपर शामिल हैं
चरण II – ऑनलाइन परीक्षा जिसमें प्रत्येक 100 अंकों के दो पेपर शामिल हैं
चरण III – साक्षात्कार


यह भी पढ़ें:


St. Stephens College Delhi: दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट स्टीफंस कॉलेज को दिया झटका, केवल CUET स्कोर के आधार पर होगा एडमिशन


DU New Academic Session: इस तारीख से शुरू हो सकता है दिल्ली यूनिवर्सिटी का नया सेशन, जानिए - क्या है ताजा अपडेट और इंपॉर्टेंट डेट्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI