PFCL Recruitment 2022: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFCL) ने कई पद पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पीएफसीएल के भर्ती अभियान के तहत सहायक प्रबंधक सहित कुल 22 पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pfcindia.com पर जा सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर तय की गई है.


वैकेंसी डिटेल


अधिसूचना के अनुसार भर्ती अभियान के तहत सहायक प्रबंधक, उप अधिकारी और सहायक अधिकारी के रिक्त 22 पद पर भर्ती की जाएगी.


उम्र सीमा


आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट प्रदान की जाएगी.


इतनी मिलेगी सैलरी


चयनित उम्मीदवारों को 30 हजार रुपये से लेकर एक लाख 80 हजार रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.


PFCL Recruitment 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थियों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.


इस तरह करें अप्लाई



  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pfcindia.com पर जाएं

  • इसके बाद होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें

  • अब उम्मीदवार अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें

  • फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  • इसके बाद उम्मीदवार शुल्क भुगतान करें

  • अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें

  • इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें

  • अंत में उम्मीदवार फॉर्म का एक प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें


ये भी पढ़ें-


​​GATE 2023 एग्जाम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें रजिस्ट्रेशन


​​UPSC Recruitment 2022: UPSC ने निकाली प्रॉसिक्यूटर सहित 52 पद पर वैकेंसी, जानें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI