PGCIL पावरग्रिड रिक्रूटमेंट 2020 के तहत निकली हैं असिस्टेंट इंजीनियर की वैकेंसी, आवेदन होंगे ऑनलाइन
पीजीसीआईएल ने एई ट्रेनी की 110 वैकेंसीज के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. चयन GATE 2019 परीक्षा के आधार पर होगा.
नई दिल्लीः PGCIL Powergrid Recruitment 2020: पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी (एई) के 110 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिये चयन गेट 2019 परीक्षा के आधार पर होगा. यह वैकेंसी इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स और सिविल डिसिप्लीन वालों के लिये है. इस साल की गेट परीक्षा में जैसा प्रदर्शन उम्मीदवार का रहेगा, उसी अनुसार उसका चयन इन पदों के लिये होगा. इच्छुक उम्मीदवार पीजीसीआईएल की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट का एड्रेस है www.powergridindia.com
महत्त्वपूर्ण तिथियां –
पावरग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी पदों के लिये आवेदन 20 जनवरी 2020 से शुरू होंगे. आवेदन करने के अंतिम तिथि है 07 फरवरी 2020. जहां तक बात गेट एग्जाम में बैठने की है तो जिन उम्मीदवारों को इस साल का एग्जाम देना होगा, वह पहले ही फॉर्म भर चुके होंगे. क्योंकि अप्लीकेशन भरने की आखिरी तारीख पिछले साल सितंबर में निकल चुकी है.
चयनित उम्मीदवार एक साल के ट्रेनिंग पीरियड को सफलतापूवर्क पूरा करने के बाद पावरग्रिड कंपनी में ही ई टू लेवल पर इंजीनियर के तौर पर एपाइंट होंगे.
वैकेंसी डिटेल –
पीजीसीआईएल में निकली वैकेंसीज का विवरण कुछ इस प्रकार है.
एईटी इलेक्ट्रिकल – 82 पद
एईटी इलेक्ट्रानिक्स –10 पद
एईटी सिविल – 18 पद
शैक्षिक योग्यता –
एईटी (इलेक्ट्रिकल) - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल (पावर) / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / पावर सिस्टम्स इंजीनियरिंग / पावर इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) में पूर्णकालिक बी.ई. / बी.टेक या बी.एससी (इंजी).
एईटी (इलेक्ट्रॉनिक्स) - इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन / टेलीकम्युनिकेशन इंजी में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पूर्णकालिक बीई / बी.टेक / बी.एससी (इंजी).
एईटी (सिविल) - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक बीई / बी.टेक / बी.एससी (इंजी).
इसके साथ ही वैलिड गेट स्कोर होना भी अत्यंत आवश्यक है. इन पदों के लिये आयु सीमा 28 वर्ष रखी गयी है.
चयन प्रक्रिया –
पीजीसीआईएल के इन पदों के लिये चयन गेट 2019 के स्कोर, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा.
आवेदन शुल्क –
इन पदों के लिये आवेदन शुल्क 500 रुपये हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने गेट परीक्षा के डिटेल्स के साथ पावरग्रिड की ऑफीशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI