PGCIL Recruitment 2020: पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अपरेंटिस के 137 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद नॉर्थ ईस्ट रीज़न (सिक्किम को छोड़कर) के लिए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर सकते हैं. पीजीसीआईएल के इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून 2020 है. इस तारीख के पहले अप्लाई कर दें अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं होगा. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि पीजीसीआईएल के अपरेंटिस पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकता है. ऐसा करने के लिए पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.powergridindia.com.
वैकेंसी विवरण –
पीजीसीआईएल में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है –
सहायक (मानव संसाधन) – 5 पद
एग्जीक्यूटिव (मानव संसाधन) – 10 पद
आईटीआई (इलेक्ट्रिकल) – 35 पद
सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अपरेंटिस – 25 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अपरेंटिस – 37 पद
सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक – 10 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक – 15 पद
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और ऑफिस मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया हो. इन पदों पर अगर आपका चयन होता है तो आप महीने के 12,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक कमा सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई –
पीजीसीआईएल के अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिये कैंडिडेट को सबसे पहले पावरग्रिड की आधिकारिक वेबसाइट www.powergridindia.com पर जाना होगा. होमपेज पर जॉब ऑपरचुनिटीज़ नाम का सेक्शन तलाशें और क्लिक कर दें. ऐसा करते ही आपको अपरेंटिस वाला नोटिस दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही आपको अपरेंटिस के विज्ञापन वाले पेज पर ले जाया जायेगा. इस विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और पेमेंट कर दें. इतना करते ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये पावरग्रिड की वेबसाइट देख सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI