(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PGCIL Recruitment 2021: पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में फील्ड इंजीनियर और सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्तियां, इंटरव्यू के जरिए होगा सिलेक्शन
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 अप्रैल 2021 से शुरू हो जाएंगे. संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं.
PGCIL Recruitment 2021: पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने फील्ड इंजीनियर और सुपरवाइजर के 97 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और ऑनलाइन आवेदन 26 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकतेे हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अगर आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है, तो आपके पास सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है.
इन पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक फील्ड इंजीनियर (सिविल) के 8 पद, फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 37 पद, फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल) के 47 पद, फील्ड सुपरवाइजर (सिविल) के 12 पदों के लिए भर्ती की जाएगी.
भर्ती से संबंधित जरूरी तारीख
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 अप्रैल 2021 से शुरू हो जाएंगे. आवेदन की अंतिम तारीख 9 मई 2021 है. ज्यादा जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग या उसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर देख लें. इसमें आपको उम्र सीमा और आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको पावर ग्रिड कॉरपोरेशन की वेबसाइट www.powergridindia.com पर जाना होगा. यहां आपको आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. सभी उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. फॉर्म में गलती होने पर यह रिजेक्ट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI