(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PGCIL Recruitment 2022: बीटेक की डिग्री है तो यहां करें आवेदन, मिलेगी 1.50 लाख प्रतिमाह मिलेगी सैलरी
PGCIL Recruitment 2022: पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटिड (PGCIL Recruitment) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती असिस्टेंट इंजिनियर ट्रेनी के पदों पर निकाली गईं हैं.
PGCIL Recruitment 2022: पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटिड (PGCIL Recruitment) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती असिस्टेंट इंजिनियर ट्रेनी के पदों पर निकाली गईं हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक 105 सीटों पर नियुक्तिायां होनी हैं. इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं जो ऑफिशियल वेबसाइट powergridindia.com की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. वे PGCIL की आधिकारिक वेबसाइट powergridindia.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (PGCIL Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 27 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने कीं अंतिम तिथि – 20 फरवरी 2022
रिक्ति विवरण
कुल पद – 105
एईटी (कंप्यूटर साइंस) – 37
एईटी (इलेक्ट्रिकल) – 60
एईटी (सिविल) – 4
एईटी (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 4
योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष सीजीपीए के साथ संबंधित ब्रांच में पूर्णकालिक B.E./ B.Tech/ B.Sc (Engg.) की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा और सेलेक्शन
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 28 साल होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग को इस भर्ती में कुछ छूठ दी गई है. अगर बात करें सेलेक्शन की तो उम्मीदवारों का सेलेक्शन गेट 2021 के स्कोर, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
सैलरी
चुने हुए उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी, इस दौरान उन्हें 40 हज़ार सैलरी मिलेगी. ट्रेनिंग पीरियड पूरी होने के बाद केंडिडेट्स को 50 हज़ार से 1 लाख 50 हज़ार के बीच सैलरी मिलेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI