PGCIL Recruitment 2023: पावर ग्रिड की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में हजारों अप्रेंटिस के पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट powergrid.in पर जाकर अप्लाई कर पाएंगे. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 31 जुलाई तक अप्लाई कर सकते है.  


इस भर्ती अभियान के जरिए पावर ग्रिड में अप्रेंटिसशिप के 1035 पद पर भर्ती की जाएगी.


ये है रिक्ति विवरण



  • उत्तरी क्षेत्र-I, फरीदाबाद - 135 पद

  • उत्तर पूर्वी क्षेत्र, शिलांग - 115 पद

  • पश्चिमी क्षेत्र-II, वडोदरा -106 पद

  • पश्चिमी क्षेत्र-I, नागपुर -105 पद

  • दक्षिणी क्षेत्र - II, बैंगलोर - 105 पद

  • उत्तरी क्षेत्र-III, लखनऊ - 93 पद

  • उत्तरी क्षेत्र-II, जम्मू - 79 पद

  • पूर्वी क्षेत्र-I, पटना - 70 पद

  • दक्षिणी क्षेत्र - I, हैदराबाद - 70 पद

  • पूर्वी क्षेत्र-II, कोलकाता - 67 पद

  • कॉर्पोरेट सेंटर, गुरुग्राम - 53 पद

  • ओडिशा प्रोजेक्ट्स, भुवनेश्वर - 47 पद


पात्रताएं


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से पदानुसार आईटीआई/ संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन / एमबीए डिग्री / डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए.


उम्र सीमा


अधिसूचना के अनुसार इन पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है.


ऐसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों का परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष की होगी.


कितना मिलेगा स्टाइपेंड


इस भर्ती अभियान के तहत चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार रुपये 13,500/रुपये 15,000/रुपये 17,500 प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.


आवेदन की अंतिम तारीख


इस भर्ती अभियान के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31 जुलाई 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


कैसे करें अप्लाई


इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले apprenticeshipindia.gov.in पर या portal.mhrdnats.gov.in पर जाकर खुद को पंजीकृत करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार को NATS/NAPS पंजीकरण नंबर प्राप्त होगा। अब उम्मीदवार पावरग्रिड में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करें। वहीं, उम्मीदवार पावर ग्रिड की आधिकारिक साइट पर जाकर भी भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- ​Jobs 2023: इस संस्थान में निकली है कई पद पर वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी, ये कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI