PGIMER BSc Nursing 2021: PGIMER बीएससी नर्सिंग 2021 की एग्जाम डेट रिलीज, अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
PGIMER BSc Nursing 2021: पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ ने अपने स्नातक पाठ्यक्रमों - बीएससी नर्सिंग (चार वर्षीय) और बीएससी नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन कोर्सेस में प्रवेश के लिए एग्जाम की तारीख भी जारी कर दी गई है. बता दें कि पीजीआईएमईआर BSc नर्सिंग 2021 परीक्षा 31 जुलाई शनिवार को आयोजित की जाएगी.
![PGIMER BSc Nursing 2021: PGIMER बीएससी नर्सिंग 2021 की एग्जाम डेट रिलीज, अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स PGIMER BSc Nursing 2021: PGIMER BSc Nursing 2021 exam date release, follow these steps to apply PGIMER BSc Nursing 2021: PGIMER बीएससी नर्सिंग 2021 की एग्जाम डेट रिलीज, अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/f33e4855a0bcf7d5046defe0f91a6efc_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) चंडीगढ़ ने अपने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस - बीएससी नर्सिंग (चार वर्षीय) और बीएससी नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू हुई थी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pgiemer.edu.inपर अप्लाई कर सकते हैं. ध्यान दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जून, 2021 है.
पीजीआईएमईआर B.Sc नर्सिंग 2021, 31 जुलाई शनिवार को आयोजित की जाएगी. PGIMER बीएससी परिणाम 9 अगस्त को घोषित किए जाने की उम्मीद है. वहीं क्वालीफाइंग 10 + 2 सर्टिफिकेट और मार्कशीट जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त है.
20 अगस्त को होगा काउंसलिंग सेशन
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 20 अगस्त से सुबह 11 बजे काउंसलिंग सेशन में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा. बता दें कि PGIMER BSc नर्सिंग 4 वर्षीय कोर्स और BSc नर्सिंग पोस्ट बेसिक कोर्स में प्रवेश के लिए BSc नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है. दोनों कोर्सेस में कुल 155 सीटें हैं. इनमें बीएससी नर्सिंग (4 वर्ष) कोर्स में 93 सीटें हैं जबकि बी.एससी नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) में 62 सीटें हैं.
PGIMER बीएससी नर्सिंग 2021 के लिए कैसे करें आवेदन
1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pgiemer.edu.in पर जाएं.
2- होमपेज पर, 'बीएससी नर्सिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन' टैब पर क्लिक करें.
3- ‘न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन’ सेशन के तहत स्थित ‘Apply’ टैब पर क्लिक करें.
4- डिटेल्स भरें और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें.
5- दर्ज की गई जानकारी को क्रॉस-चेक करें और रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने के लिए 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
6- फिर से वेबसाइट पर जाएं और रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें.
7-आवेदन पत्र भरें और निर्धारित फॉर्मेंट में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
8- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें.
ये भी पढ़े
UPSSSC पीईटी एग्जाम क्या है? किन पदों पर भर्ती के लिए किया जाता है आयोजित? यहां जानें पूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)