चंडीगढ़ः PGIMER Chandigarh Recruitment 2020:पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिर्सच ने सीनियर रेज़िडेंट और असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर सेलेक्शन करने के लिये साक्षात्कार लिया जायेगा. ये वॉक-इन-इंटरव्यू 28 फरवरी 2020 को सुबह 11 बजे से आयोजित होंगे. साक्षात्कार के लिये समय से पहुंच जायें. समयावधि निकलने के बाद इंटरव्यू में शामिल होने का अवसर नहीं मिलेगा. इन पदों के विषय में ज्यादा जानकारी के लिये पीजीआईएमईआर की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं, जिसका पता है www.pgimer.edu.in.


वैकेंसी विवरण –


पीजीआईएमईआर में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.


असिस्टेंट प्रोफेसर – 07 पद


त्वचाविज्ञान: 01 पद


सामान्य चिकित्सा: 01 पद


जनरल सर्जरी: 01 पद


अस्पताल प्रशासन: 01 पद


पैथोलॉजी / लैब मेड: 01 पद


फार्माकोलॉजी: 01 पद


बाल चिकित्सा: 01 पद


सीनियर रेज़िडेंट – 10 पद


एनेस्थीसिया: 01 पद


दंत चिकित्सा: 01 पद


सामान्य चिकित्सा: 01 पद


जनरल सर्जरी: 01 पद


अस्पताल प्रशासन: 01 पद


हेमेटोलॉजी: 01 पद


ऑब्स्ट्रेटिक्स एंड गायनकोलॉजी: 01 पद


नेत्र विज्ञान: 01 पद


रेडियो-निदान: 02 पद


पात्रता –


इन पदों के लिये पात्रता पद-विशेष के अनुसार भिन्न है. इसके बारे में अलग-अलग और विस्तार से जानकारी के लिये संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. अगर इन पदों के लिये आयु सीमा की बात की जाये तो अधिकतम आयु सीमा 27 फरवरी 2020 को 40 वर्ष रखी गयी है. असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर अगर आपका चयन होता है तो महीने की एक लाख सैलरी आपको मिलेगी और सीनियर रेज़िडेंट पदों पर चयनित होने पर प्रतिमाह सैलरी 60,000 रुपये रखी गयी है.


कैसे करें आवेदन –


इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट अपना छोटा सा बायोडाटा आधिकारिक लिंक में दिये प्रोफार्मा के साथ अटैच करके 27 फरवरी 2020 को शाम चार बजे तक रिक्रूटमेंट सेल में जमा कर दें. इसके बाद वॉक-इन-इंटरव्यू के लिये 28 फरवरी 2020 को सुबह ग्यारह बजे इस पते पर पहुंच जायें. समिति कक्ष, कैरॉन प्रशासनिक ब्लॉक, पीजीआईएमईआर, सेक्टर 12, चंडीगढ़. साथ में अपने सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स ले जाना न भूलें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI