PGIMER Recruitment 2020: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़ ने सीनियर रेजिडेंट, सीनियर मेडिकल ऑफिसर तथा डेमोंसट्रेटर सहित कुल 159 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी किया है. ऐसे अभ्यर्थी जो पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में नौकरी करना चाहते हैं वे अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2020 तक सबमिट कर दें.

रिक्तियों की कुल संख्या -159 पद

पदों की जानकारी:

  • सीनियर रेजिडेंट के लिए कुल -129 पद

  • सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए कुल -04 पद

  • सीनियर अथवा जूनियर डेमोंसट्रेटर के लिए कुल -26 पद


आवश्यक पात्रता:

शैक्षिक पात्रता:

  1. सीनियर रेजिडेंट के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को पीजी (कंसर्न्ड स्पेशलिटी), एमडी / एमएस / एमएचए / एमडीएस होना अनिवार्य है.

  2. सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को एमडी / एमएस (मेडिसिन/सर्जरी) होना अनिवार्य है.

  3. सीनियर डेमोंसट्रेटर के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को एमएससी / पीएचडी होना अनिवार्य है.

  4. जूनियर डेमोंसट्रेटर के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को एमए / एमएससी / एमवीएससी होना अनिवार्य है.


नोट: शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.

आयु सीमा:

उपरोक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु दिनांक 25 जनवरी 2020 के आधार पर 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान किया जाएगा.

आवेदन शुल्क:

पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क देय नहीं है. एससी अथवा एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 800/- रुपये + ट्रांसएक्शन चार्जेज शेष अन्य अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1500/-रुपये + ट्रांसएक्शन चार्जेज देना होगा.

चयन प्रक्रिया:

योग्य अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी + डिपार्टमेंटल इंटरव्यू एंड असेसमेंट के आधार पर किया जाएगा.

महत्वपूर्ण लिंक्स:

विज्ञापन से सम्बंधित किसी भी जानकारी हेतु अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI