पीजीआईएमईआर यानी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ ने जूनियर ऑडिटर के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन 5 मई 2022 तक कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर ऑडिटर के 9 पदों पर भर्तियां की जाएंगी इसमें यूआर के लिए 6 पद, एससी के लिए 1 पद और ओबीसी के लिए 2 पद निर्धारित किए गए हैं.


इस भर्ती के तहत इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 से लेकर के 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जूनियर ऑडिटर के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास कम से कम 55% अंकों के साथ बीकॉम और किसी प्रतिष्ठित संगठन में दो साल का अनुभव होना जरूरी है. इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 4 के मुताबिक प्रति माह  25,500 रुपये से लेकर के 81,100 रुपये वेतन प्रदान किया जाएगा.


आवेदन करने के लिए सामान्य / ओबीसी सहित अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है और वही अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये निर्धारित किया गया है इसमें दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी) वाले व्यक्तियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से विशेष प्रकार की छूट प्रदान की गई है.


ऐसे करें आवेदन



  • सबसे पहले उम्मीदवार पीजीआईएमईआर की आधिकारिक वेबसाइट pgimer.edu.in पर जाएं.

  • उसके बाद उम्मीदवार भर्ती के टैब पर क्लिक करें.

  • जूनियर ऑडिटर (ग्रुप सी) भर्ती के लिंक पर उम्मीदवार  क्लिक करें.

  • अब उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.

  • फिर उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें.

  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • आखिर में उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को जमा करें.


​​अगर आप में हैं ये स्किल्स तो बनाएं Fine Arts में करियर, यहां है टॉप कॉलेज लिस्ट


​​NIT Recruitment 2022: नॉन-टीचिंग स्टाफ के बंपर पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI