PRL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. फिलिकल रिसर्च लैबोरेट्री ने असिस्टेंट और जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अब कुछ ही दिन बाकी है. आवदेन करने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट prl.res.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर लें.आखिरी तारीख का इंतजार न करें. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 17 पदों पर भर्तियां निकाली गई है.
जानें महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन करने की अंतिम तारीख- 1 अक्टूबर, 2022
- डाक्यूमेंट्स जमा करने की लास्ट डेट- 7 अक्टूबर,2022
जानें आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क भी भरना होगा. वहीं , आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, दिव्यांग, आदि) के साथ-साथ महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है.
जानें शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट के पदों के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय के साथ प्रथम श्रेणी में स्नातक डिग्री ली हो और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए. जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवारों को स्नातक के साथ-साथ अंग्रेजी आशुलिपि में 80 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होनी चाहिए और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
जानें आयुसीमा
दोनों की पदों के लिए उम्मीदवारों की न्युनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
जानें सैलरी
असिस्टेंट और जूनियर पर्सनल असिस्टेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत 25,500 - 81,100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
UPSC Recruitment 2022: UPSC ने निकाली प्रॉसिक्यूटर सहित 52 पद पर वैकेंसी, जानें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI