Physical Research Laboratory Technical Trainee Recruitment 2020: भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला ने टेक्नीकल ट्रेनी की भर्ती के लिए आयोजित वॉक इन कौशल परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक और पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वॉक इन कौशल परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी 2020 को किया जायेगा. वे युवा, उद्यमी और ऊर्जावान भारतीय नागरिक जो भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला में एक ट्रेनी के रूप में कार्य करने की इच्छा रखते हैं इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.उम्मीदवारों की नियुक्ति केवल एक वर्ष के लिए की जायेगी.


वाक इन कौशल परीक्षा की तिथि 7 फरवरी 2020 ( उम्मीदवारों के शेष रहने पर 8 फरवरी 2020 भी)


वॉक इन कौशल परीक्षा स्थल - भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला नवरंगपुरा अहमदाबाद


रिक्तियों की कुल संख्या  - 15 पद


ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण


टेक्नीकल ट्रेनी15 पद




  1. मशीनिस्ट – 03 पर

  2. टर्नर – 03 पद

  3. फिटर -01 पद

  4. वेल्डर – 01 पद

  5. कारपेंटर – 01 पद

  6. इलेक्ट्रीशियन – 02 पद

  7. प्लंबर – 01 पद

  8. एसी मैकेनिक – 02 पद

  9. इलेक्ट्रानिक्स – 01 पद


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड में प्रथम श्रेणी के साथ आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए.


आयु सीमा: 31 जनवरी 2020 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 26 वर्ष. ऊपरी आयु सीमा में छूट भारत सरकार के नियमानुसार दी जायेगी.


समेकित स्टाइपेंड : चयनित उम्मीदवारों को रू. 12000 /- प्रति माह दिया जायेगा.


चयन प्रक्रिया:  उम्मीदवारों का चयन वॉक इन कौशल परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा.


आवेदन कैसे करें?


उम्मीदवारों को भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला की आधिकारिक साईट से या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें. उसके बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें. इस आवेदन फॉर्म को भरकर तथा इसके साथ शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र की फोटो कापी को संलग्न करके साथ ही इन सभी की मूल कापी भी लेकर वॉक इन कौशल परीक्षा स्थल पर सुबह 9,30 बजे उपस्थित हों. आवेदन फॉर्म पर यथा स्थान अपनी नवीनतम फोटो भी चिपकाएँ.


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 


आवेदन फॉर्म के प्रारूप हेतु क्लिक करें 


आधिकारिक अधिसूचना


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI