Faculty Recruitment 2024: फैकल्टी के पद पर नौकरी चाहते हैं और जरूरी योग्यता भी रखते हैं तो ‘फिजिक्स वाला’ में निकली इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन भर्तियों की खास बात ये है कि ये आपको घर बैठे काम करने का मौका देंगी, यानी ये वर्क फ्रॉम होम जॉब है. टीचर की ये भर्ती ऑनलाइन टीचर की हैं. अगर संबंधित विषय में पकड़ रखते हैं और जरूरी शिक्षा भी हासिल की है तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जरूरी डिटेल हम यहां शेयर कर रहे हैं.
इन विषयों के एक्सपर्ट चाहिए
फिजिक्स वाला में निकली फैकल्टी भर्तियों के लिए जिन विषयों के एक्सपर्ट चाहिए, वे इस प्रकार हैं – साइंस, मैथ्स, इंग्लिश और सोशल साइंस. अगर आप ये विषय पढ़ाने की काबलियत रखते हों तो आवेदन कर सकते हैं. पात्रता हम यहां साझा कर रहे हैं.
ये भी जान लें कि सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को क्लास 3 से 8 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाना होगा.
कौन भर सकता है फॉर्म
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन किया हो. इसके साथ ही उसके पास 2 से 4 साल का टीचिंग एक्सपीरियंस भी होना चाहिए. इसके अलावा ऑनलाइन टीचिंग के जो भी जरूरी टूल हैं, जैसे लैपटॉप, टेबलेट, पेन टैब या ऐसे ही दूसरे उपकरण और वाई-फाई कनेक्शन आदि भी कैंडिडेट के पास होने चाहिए.
इन स्किल्स की पड़ेगी जरूरत
शैक्षिक योग्यता के अलावा अगर दूसरी स्किल्स की बात करें तो जरूरी है कि कैंडिडेट आसान भाषा में बच्चों को कांसेप्ट्स क्लियर कर सके. उसे अपनी विषय की न केवल अच्छी जानकारी हो, बल्कि उस जानकारी को ठीक तरह से बच्चों तक पहुंचाने की क्षमता भी वो रखता हो. ऑनलाइन क्लासेस लेनी हैं इसलिए जरूरी है कि उम्मीदवार टेक्नो फ्रेडली हो.
उसे इंग्लिश में पढ़ाना आना चाहिए और बच्चों के सवालों के जवाब देने से लेकर, उनके लिए सही नोट्स तक की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी टीचर की ही रहेगी.
डेमो देना होगा
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को बाकी जरूरी दस्तावेजों के साथ अपना एक वीडियो भी अपलोड करना होगा. इस वीडियो में उसे बताना होगा कि वो बच्चों को कैसे पढ़ाएगा. यानी डेमो देता हुआ वीडियो आवेदन के साथ सबमिट कपना होगा. इसके लिए आप घर से ही काम कर सकते हैं क्योंकि ये एक वर्क फ्रॉम होम जॉब है. आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. ये ऑनलाइन फैकल्टी की नौकरी है. इस संबंध में बाकी जानकारियां डिटेल में पाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बैंक में निकली बंपर पदों पर नौकरी, ये करें अप्लाई, रजिस्ट्रेशन चल रहा है
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI