Patiala Rail Engine Karkhana Recruitment 2022: पटियाला रेल इंजन कारखाना (PLW Recruitment 2022) ने कुछ समय पहले अपरेंटिस के पद पर भर्ती निकाली थी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी पास आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हों, वे और देर न करते हुए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 नवंबर 2022 है. जैसा कि आप देख सकते हैं आवेदन के लिए केवल पांच दिन का समय बाकी है.


ये है शुल्क जमा करने की लास्ट डेट


पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स के अपरेंटिस पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 16 नवंबर है लेकिन आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2022 तय की गई है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 295 पद भरे जाएंगे.


ऑनलाइन करें अप्लाई


ये भी जान लें कि इंडियन रेलवे के इन अपरेंटिस पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए पीएलडब्ल्यू पटियाला की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – plw.indianrailways.gov.in


वैकेंसी डिटेल


कुल पद – 295


इलेक्ट्रीशियन – 140 पद


मैकेनिक (डीजल) – 15 पद


मैकेनिस्ट – 15 पद


फिटर – 75 पद


वेल्डर (जी एंड ई) – 25 पद


कौन कर सकता है अप्लाई


पटियाला रेल इंजन कारखाना के अपरेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या बारहवीं पास की हो. साथ ही कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए. डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


जहां तक आयु सीमा की बात है तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलेगी.


आवेदन शुल्क और सैलरी


इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को 7,000 से 8,050 रुपए तक प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: अब महिलाएं दूसरे शहर जाकर भी पूरी कर सकेंगी पीएचडी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI