पदों का विवरण...
पुणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
पदों की संख्या - 187 पद
काउंसलर - 19 पद
ग्रुप आर्गेनाईजेशन - 90 पद
ऑफिस असिस्टेंट - 20 पद
बिजनेस ग्रुप चीफ गाइड - 1 पद
रिसोर्स पर्सन - 4 पद
सेंटर कोऑर्डिनेटर - 10 पद
सर्विस सेंटर चीफ कोऑर्डिनेटर - 6 पद
सर्विस सेंटर कोऑर्डिनेटर - 14 पद
कंप्यूटर रिसोर्स पर्सन- 2 पद
सेनिटेशन वॉलेंटियर - 21 पद
शैक्षिक योग्यता
पीएमसी में निकले इन पदों की पात्रता, क्षेत्र के हिसाब से भिन्न है. इसका संक्षेप में विवरण इस प्रकार है.
काउंसलर - उम्मीदवार के पास एमएसडब्ल्यू या एमए(सायकोलॉजी) या काउंसलिंग में डिप्लोमा होने के साथ ही कम से कम 1 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए.
ग्रुप ऑर्गनाइजेशन – इस पद के लिये उम्मीदवार के पास साइकोलॉजी या समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन अथवा एमएसडब्ल्यू या एमए के साथ 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
ऑफिस असिस्टेंट - उम्मीदवार का 12वीं पास होने के साथ ही मराठी टाइपिंग की स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 40शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. साथ ही 2 साल का अनुभव होना भी जरूरी है.
बिजनेस ग्रुप चीफ गाइड, रिसोर्स पर्सन - उम्मीदवार के पास एमएसडब्ल्यू अथवा एमए (मनोविज्ञान) या काउंसलिंग डिप्लोमा धारक होने के साथ ही 1 वर्ष का अनुभव होना भी आवश्यक है.
सेंटर कोऑर्डिनेटर - उम्मीदवार के पास एमएसडब्ल्यू या एमए(सायकोलॉजी) / (सोशियोलॉजी) होने के साथ ही कम से कम 1 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए.
सर्विस सेंटर चीफ कोऑर्डिनेटर - दसवीं पास एप्लाई कर सकते हैं.
सर्विस सेंटर कोऑर्डिनेटर – इस पद के लिये आठवीं पास आवेदन कर सकते हैं.
कंप्यूटर रिसोर्स पर्सन- इस पद के लिये बारहवीं पास होने पर आवेदन किया जा सकता है.
सेनिटेशन वॉलेंटियर – इस पद के लिये शैक्षिक योग्यता चौथी पास है.
कैसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवारों को अप्लीकेशन भरके नीचे दिये पते पर भेजने हैं - एस.एम. जोशी हॉल, 3 रास्ता पेठ, तिलक, आयुर्वेद कॉलेज शाजरी, पुणे – 11. साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाना न भूलें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI