पुणेः PMC Recruitment 2020: पुणे म्युनिसिपल कारपोरेशन ने ऑफिस असिस्टेंट, सेनिटेशन वॉलेंटियर, काउंसलर, रिसोर्स पर्सन, सेंटर कोऑर्डिनेटर आदि विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. एप्लाई करने की अंतिम तिथि आने ही वाली है, 18 फरवरी 2020, इसके पहले बताये गये प्रारूप में अप्लीकेशन भेज दें. इन पदों से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिये संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. इसके लिये वेबसाइट एड्रेस है www.pmc.gov.in.


पदों का विवरण...

पुणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.

पदों की संख्या - 187 पद
काउंसलर - 19 पद
ग्रुप आर्गेनाईजेशन - 90 पद
ऑफिस असिस्टेंट - 20 पद
बिजनेस ग्रुप चीफ गाइड - 1 पद
रिसोर्स पर्सन - 4 पद
सेंटर कोऑर्डिनेटर - 10 पद
सर्विस सेंटर चीफ कोऑर्डिनेटर - 6 पद
सर्विस सेंटर कोऑर्डिनेटर - 14 पद
कंप्यूटर रिसोर्स पर्सन- 2 पद
सेनिटेशन वॉलेंटियर - 21 पद

शैक्षिक योग्यता 

पीएमसी में निकले इन पदों की पात्रता, क्षेत्र के हिसाब से भिन्न है. इसका संक्षेप में विवरण इस प्रकार है.
काउंसलर - उम्मीदवार के पास एमएसडब्ल्यू या एमए(सायकोलॉजी) या काउंसलिंग में डिप्लोमा होने के साथ ही कम से कम 1 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए.
ग्रुप ऑर्गनाइजेशन – इस पद के लिये उम्मीदवार के पास साइकोलॉजी या समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन अथवा एमएसडब्ल्यू या एमए के साथ 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
ऑफिस असिस्टेंट - उम्मीदवार का 12वीं पास होने के साथ ही मराठी टाइपिंग की स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 40शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. साथ ही 2 साल का अनुभव होना भी जरूरी है.
बिजनेस ग्रुप चीफ गाइड, रिसोर्स पर्सन - उम्मीदवार के पास एमएसडब्ल्यू अथवा एमए (मनोविज्ञान) या काउंसलिंग डिप्लोमा धारक होने के साथ ही 1 वर्ष का अनुभव होना भी आवश्यक है.
सेंटर कोऑर्डिनेटर - उम्मीदवार के पास एमएसडब्ल्यू या एमए(सायकोलॉजी) / (सोशियोलॉजी) होने के साथ ही कम से कम 1 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए.
सर्विस सेंटर चीफ कोऑर्डिनेटर - दसवीं पास एप्लाई कर सकते हैं.
सर्विस सेंटर कोऑर्डिनेटर – इस पद के लिये आठवीं पास आवेदन कर सकते हैं.
कंप्यूटर रिसोर्स पर्सन- इस पद के लिये बारहवीं पास होने पर आवेदन किया जा सकता है.
सेनिटेशन वॉलेंटियर  इस पद के लिये शैक्षिक योग्यता चौथी पास है.

कैसे करें आवेदन 

योग्य उम्मीदवारों को अप्लीकेशन भरके नीचे दिये पते पर भेजने हैं - एस.एम. जोशी हॉल, 3 रास्ता पेठ, तिलक, आयुर्वेद कॉलेज शाजरी, पुणे – 11. साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाना न भूलें.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI