PNB Recruitment 2021: पंजाब नेशनल बैंक ने सिक्योरिटी मैनेजर के 100 पदों की भर्ती के लिए ऑफलाइन मोड़ से भेजे जाने वाले एप्लीकेशन फॉर्म संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन 15 फरवरी के पहले भेज दें ताकि अंतिम तारीख से पहले आवेदन फॉर्म पहुंच जाएं. आवेदन फॉर्म पहुंचने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2021 है.
रिक्तियों की कुल संख्या : 100 पद
वैकेंसी का विवरण
- सिक्यूरिटी मैनेजर- 100 पद
इन तारीखों को रखें याद
- आवेदन पत्र और कैश वाउचर डाउनलोड करने की प्रारंभ तिथि : 27 जनवरी, 2021
- आवेदन पत्र और कैश वाउचर डाउनलोड करने की अंतिम तिथि : 13 फरवरी, 2021
- कार्यालय में आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 15 फरवरी, 2021
शैक्षिक योग्यता: बैंक द्वारा 27 जनवरी को जारी नोटिफिकेशन के तहत पीएनबी भर्ती 2021 परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. सिक्योरिटी मैनेजर के पदों के लिए आवश्यक कार्यानुभव की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें.
आयु सीमा {1 जनवरी, 2021} : पीएनबी सिक्योरिटी मैनेजर भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल तय की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 के अनुसार की जाएगी.
PNB Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया
सिक्योरिटी मैनेजर के पदों पर चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. कैंडिडेट्स के लेखन कौशल का मूल्यांकन करने के लिए इंटरव्यू के एक भाग के रूप में निबंध / पत्र प्रारूपण परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्राप्त एप्लीकेशन फॉर्म से केवल शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI