PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इसके (PNB Recruitment 2022) लिए PNB ने ऑफिसर और मैनेजर के पदों (PNB Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रिक किए हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (PNB Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे PNB की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (PNB Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 103 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 अगस्त
वैकेंसी डिटेल्स
कुल पदों की संख्या- 103
ऑफिसर (अग्नि सुरक्षा): 23 पद
मैनेजर (सुरक्षा): 80 पद
शैक्षणिक योग्यता डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के द्वारा ऑफिसर (अग्नि सुरक्षा) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बीई की डिग्री होनी आवश्यक है. वहीं, मैनेजर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है.
आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1003 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 59 रुपये जमा करना होगा.
जानें चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में 2-2 अंकों के 50 प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि 60 मिनट है और अधिकतम अंक 100 है.
Government Jobs 2022: पंजाब में निकली जूनियर ऑडिटर के 75 पदों पर भर्ती, आवेदन करने का आखिरी मौका आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI