PNGRB Recruitment 2022: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. इसके लिए PNGRB ने प्राइवेट सेक्रेटरी, पर्सनल असिस्टेंट, कैशियर, सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर और सीनियर सचिवालय असिस्टेंट (SSA) के पदों पर भर्ती (PNGRB Recruitment 2022) पर भर्तियां निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (PNGRB Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे PNGRB की आधिकारिक वेबसाइट pngrb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.


इन पदों (PNGRB Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी है. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले जरूर चेक करना चाहिए उसके बाद ही आवेदन करें. 


PNGRB Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की अंतिम तिथि – 21 फरवरी 2022


PNGRB Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण



  • प्राइवेट सेक्रेटरी

  • पर्सनल असिस्टेंट

  • कैशियर

  • सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर

  • सीनियर सचिवालय असिस्टेंट


PNGRB Recruitment 2022 के लिए वेतन



  • प्राइवेट सेक्रेटरी- लेवल – 6 पे मैट्रिक्स में (रु. 35400 -112400)

  • पर्सनल असिस्टेंट – लेवल – 6 पे मैट्रिक्स में (रु. 35400 -112400)

  • कैशियर – पे मैट्रिक्स में लेवल – 4 (रु. 25500 – 81100)

  • सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर – वेतन मैट्रिक्स में स्तर – 4 (रुपये 25500 – 81100)

  • सीनियर सचिवालय असिस्टेंट (SSA) – वेतन मैट्रिक्स में स्तर – 4 (रुपये 25500 – 81100)


PNGRB Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड 
योग्यता, आयु और सैलरी संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारी वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन में दिए के संबंधित जानकरी को चेक कर सकते हैं. 


IAS Interview Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती है? इंटरव्यू के सवाल और जवाब


IAS Success Story: UPSC की तैयारी से पहले खुद को करें मेंटली मजबूत तो मिलेगी सफलता, जानें Apala Mishra की सक्सेस स्टोरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI