पुलिस में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. तमिलनाडु में निकली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि को अब आगे बढ़ा दिया गया है. अंतिम तिथि को 10 दिनों के लिए आगे बढ़ाया गया है. पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2022 थी. इन पदों के लिए अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर 17 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर पाएंगे.


इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 मार्च 2022 से शुरू कर दी गई थी. भर्ती तमिलनाडु वर्दीधारी सेवा भर्ती बोर्ड की तरफ से निकाली गई है. भर्ती अभियान द्वारा 444 पदों को भरा जाना है.


जानें भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में



  • आवेदन शुरू होने की तिथि - 8 मार्च 2022

  • आवेदन की अंतिम तिथि - 17 अप्रैल 2022


शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.


आवश्यक आयु सीमा
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु  30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.  वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में विशेष छूट भी प्रदान की जायेगी.


ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के पदों पर उम्मीदवारों  का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और वायवा टेस्ट के आधार पर होगा. उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


​​​ग्रेजुएट उम्मीदवार पा सकते हैं बैंक में नौकरी, जानिए आवेदन करने से लेकर महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में


​युवा पत्रकारिता के क्षेत्र में बना सकते हैं शानदार करियर, यहां है पूरी जानकारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI