Police Jobs 2025: पुलिस में निकली 1700 से ज्यादा कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे अप्लाई
Police Jobs 2025: पंजाब पुलिस ने बंपर पदों पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर जल्द आवेदन कर सकेंगे.

पुलिस में नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है. पंजाब पुलिस में बंपर पदों पर वैकेंसी निकली है. जिनके लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की प्रोसेस जल्द शुरू हो रही है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 13 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले आवेदन कर लें.
इस भर्ती अभियान के जरिए पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल के कुल 1746 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार पात्रता मानदंड से जुड़ी डिटेल्स नीचे पढ़ सकते हैं.
योग्यता मानदंड
पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (12वीं) क्लास पास होना जरूरी है. वहीं, एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है.
उम्र सीमा
इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
यह भी पढ़ें-
रेलवे में निकली हजारों पदों पर भर्तियां, इस डेट से पहले कैंडिडेट्स को करना होगा अप्लाई
ऐसे होगा चयन
पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा से गुजरना होगा. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें अगले चरण में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) में शामिल होना होगा. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में स्थान मिलेगा.
यह भी पढ़ें-
ये हैं देश की टॉप-10 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, जानें इनके एडमिशन प्रोसेस से लेकर अन्य जानकारी
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को करना होगा. जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये, जबकि एससी/एसटी/बीसी/ओबीसी (केवल पंजाब राज्य के) उम्मीदवारों के लिए 650 रुपये और पंजाब के एक्स सर्विसमैन के लिए शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा.
आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवारों को पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा.
यह भी पढ़ें-
वैलेंटाइन डे पर इस राज्य के स्कूलों में रहेगी छुट्टी, जानें किस वजह से लिया गया यह फैसला?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
