Uttar Pradesh Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने यूपी पुलिस रेडियो कैडर में वर्कशॉप स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से 120 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UP Police Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 20 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है.


वैकेंसी डिटेल्स
आधिकारिक नोटिस के अनुसार अनारक्षित वर्ग के लिए 51 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 11 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 32 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 24 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 2 पद शामिल हैं.


योग्यता और सैलरी 
उत्तर प्रदेश पुलिस में कर्मशाला कर्मचारी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कक्षा 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए या उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में आईटीआई पास सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।


सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21700 रुपए से 69100 रुपये महीने तक का वेतन दिया जाएगा. सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 20 जनवरी से 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें.


BPSC Recruitment: बिहार में निकलीं सरकारी नौकरी, 17 जनवरी से कर सकेंगे आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI