(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Police Recruitment 2022: इस राज्य में निकली असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती, ग्रेजुएट्स जल्द करें अप्लाई
Chandigarh Police Jobs: इस भर्ती अभियान के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अभियान के जरिए कुल 43 पदों को भरा जाएगा.
Chandigarh Police ASI Recruitment 2022: पुलिस में नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो इस खबर को जरा ध्यान से पढ़िएगा. चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार पुलिस द्वारा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (कार्यकारी) के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट chandigarhpolice.gov.in या cpsirectt2022.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 20 अक्टूबर तय की गई है.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 43 पद को भरा जाना है. इनमें 27 पद पुरुषों व 16 पद महिला उम्मीदवारों के लिए तय किए गए हैं.
योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना आवश्यक है. उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटीफिकेशन देख सकते हैं.
उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार को भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को 800 रुपये, ओबीसी और ईडब्लूएस श्रेणी के उम्मीदवार को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
इन तारीखों का रखें ध्यान
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तारीख - 27 सितंबर 2022
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख - 20 अक्टूबर 2022
- शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख - 27 अक्टूबर 2022
इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें ऑफिसियल नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें-
नौकरी वाले इंक्रीमेंट के लिए हो जाएं तैयार! इस सर्वे ने बताया 2023 में बढ़ेगी 10% से ज्यादा सैलरी
हाथ से न जानें दें ये मौका, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पद पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI