Meghalaya Police Constable Jobs 2024: पुलिस में नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े ही काम की है. केंद्रीय भर्ती बोर्ड के तहत मेघालय भर्ती बोर्ड ने मेघालय पुलिस बल में कई पदों को भरने का निर्णय लिया है. जिनके लिए आवेदन प्रोसेस चल रही है. इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक साइट megpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मई 2024 तय की गई है.


Meghalaya Police Constable Jobs 2024: रिक्ति विवरण


ये भर्ती अभियान पुलिस में 2968 पदों को भरेगा. जिनमें यूबी सब-इंस्पेक्टर के 76 पद, विधि-प्रवर्तन निहत्थे शाखा कांस्टेबल 720 पद, सशस्त्र शाखा कांस्टेबल/बटालियन कांस्टेबल/एमपीआरओ जीडी/कांस्टेबल अप्रेंटिस के 1494 पद, फायरमैन के 195 पद, ड्राइवर फायरमैन के 53 पद, फायरमैन मैकेनिक/मैकेनिक के 26 रिक्त पद, एमपीआरओ ऑपरेटर के 205 पद, सिग्नल/बीएन ऑपरेटर 56 रिक्ति पद और ड्राइवर कांस्टेबल के 143 खाली पद भरे जाएंगे.


Meghalaya Police Constable Jobs 2024: योग्यता


किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 9वीं क्लास पास करने वाले उम्मीदवार से लेकर किसी 12वीं पास यस किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.


Meghalaya Police Constable Jobs 2024: उम्र सीमा


आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा पद अनुसार तय की गई है. उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 27 साल के मध्य होनी चाहिए.


Meghalaya Police Constable Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क 150 रुपये तय किया गया है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


Meghalaya Police Constable Jobs 2024: इस तरह आवेदन करें



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले मेघालय पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट megpolice.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 6: अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र सबमिट कर दें.

  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- Job Alert 2024: 80 हजार से ज्यादा सैलरी चाहिए तो इन सरकारी नौकरियों के लिए तुरंत करें अप्लाई, ये है योग्यता


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI