(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PPSC CCE फिजिकल टेस्ट की तारीख जारी, आयोग की इस वेबसाइट पर चेक करें डेट
पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने पंजाब स्टेट सिविल सर्विस कंबाइंड कंपीटिटिव एग्जामिनेशन 2020 के लिए फिजिकल एग्जाम की तारीख जारी कर दी है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट देख सकते हैं.
पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने पंजाब स्टेट सिविल सर्विसेस कंबाइंड कंपीटिटिव एग्जामिनेशन 2020 के लिए अपनी वेबसाइट ppsc.gov.in पर फिजिकल एग्जाम की तारीख जारी कर दी हैं. PPSC CCE नोटिस के अनुसार, डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस / डिप्टी सुपरीटेंडेंट जेल ग्रेड- II के पदों के लिए PPSC फीजिकल टेस्ट 20 मई 2021 को अस्थायी रूप से आयोजित किया जाएगा.
जून महीने में हो सकते हैं इंटरव्यू
गौरतलब है कि फिजिकल टेस्ट का डिटेल्ड शेड्यूल 15 मई 2021 को अस्थायी रूप से मेन्स परीक्षा के नतीजों की घोषणा के बाद आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. बता दें कि पंजाब स्टेट सिविल सर्विसेस कंबाइंड कंपीटिटिव एग्जामिनेशन 2020 के इंटरव्यू जून 2021 के महीने में आयोजित किए जाएंगे.
वहीं PPSC के जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर PPSC CCE Mains Result जारी करने की उम्मीद है. उम्मीदवारों लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें.
PPSC सिविल टेस्ट फिजिकल मेजरमेंट
ऊंचाई:
पुरुषों के लिए - 5 फीट 7 इंच
महिलाओं के लिए - 5 फीट 3 इंच
चेस्ट (केवल पुरुषों के लिए लागू)
एक्सपेंडेड- 33 इंच
अनएक्सपेंडेड- 34.5 इंच
पुरुष उम्मीदवारों के लिए कार्यक्रम
1600 मीटर की दौड़ 07 मिनट 30 सेकंड के भीतर पूरा करनी होगी (केवल एक प्रयास में)
लॉन्ग जंप: मिनिमम 3.60 मीटर (केवल तीन प्रयास)
हाई जंप: मिनिमम 1.15 मीटर (केवल तीन प्रयास)
वर्टीकल रोप: 2.0 मीटर जमीन से चढ़ते हैं (केवल तीन प्रयास)
महिला उम्मीदवारों के लिए कार्यक्रम
800 मीटर की दौड़: 04 मिनट 45 सेकंड के भीतर पूरा करना है (केवल एक अटैम्पट)
लॉन्ग जंप: मिनिमम 3.00 मीटर (केवल तीन अटैम्पट)
हाई जंप: न्यूनतम 1.00 मीटर (केवल तीन प्रयास)
शटल: दो समानांतर लाइनों के बीच 10 मीटर की दूरी पर दौड़ना, 20 सेकंड में पांच बार (केवल एक प्रयास)
ये भी पढ़ें
ICAI ने सीए की फाइनल व इंटरमीडिएट परीक्षा की स्थगित, कोरोना के चलते फैसला
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI