Punjab Public Service Commission Recruitment 2022: पंजाब लोक सेवा आयोग (Punjab Public Service Commission) द्वारा पंजाब सरकार के तहत आने वाले गृह मामलों और न्याय विभाग में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (Assistant District Attorney) के पद पर भर्ती करने का फैसला लिया गया है. जिसके लिए एक अधिसूचना जारी की गई है. इन पदों के लिए उम्मीदवार 20 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि वह इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान 30 मई 2022 तक कर सकेंगे.


रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (Assistant District Attorney) के कुल 119 पदों को भरा जाना है.


ये है महत्वपूर्ण तारीखें



  • आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख: 20 मई 2022.

  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 30 मई 2022.


जरूरी शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून (Law) में डिग्री होनी आवश्यक है.


आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 37 साल के मध्य होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी मानदंडों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


​IAS: आईएएस बनने की इच्छा है तो अपनाएं ये स्ट्रीम, आसानी से बनेंगे अधिकारी


इस प्रकार होगा चयन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन 480 अंकों की लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा की तारीखों के बारे में उम्मीदवारों को समय से सूचित कर दिया जाएगा. लिखित प्रतियोगी परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे. जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक दिए जाएंगे.


इस प्रकार करें आवेदन



  • सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद विज्ञापन अनुभाग पर क्लिक करें.

  • अब भर्ती से संबंधित ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें.

  • अब अपने फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.

  • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें.

  • अंत में आवेदन की की प्रति को डाउनलोड कर लें.


​RECPDCL Jobs: एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI