(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PPSC NT Recruitment: पंजाब पीएससी नायब तहसीलदार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, स्नातक करें अप्लाई
Punjab Naib Tehsildar Recruitment:पंजाब लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
PPSC Naib Tehsildar Recruitment 2020: पंजाब लोक सेवा आयोग {PPSC} ने पंजाब सरकार के राजस्व और पुनर्वास विभाग में नायब तहसीलदार के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पीपीएससी नायब तहसीलदार भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in के माध्यम से 08 जनवरी 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
कुल पदों की संख्या – 85 पद
पदों का विवरण
- सामान्य – 27 पद
- ईएसएम / एलडीईएसएम पंजाब – 07 पद
- स्वतंत्रता सेनानी, पंजाब – 01 पद
- विकलांग कैंडिडेट्स, पंजाब – 04 पद
- अनुसूचित जाति अन्य, पंजाब – 08 पद
- अनुसूचित जाति ईएसएम / एलडीईएसएम, पंजाब – 01 पद
- बाल्मीकि / मज़बी सिख, पंजाब – 07 पद
- बाल्मीकि / मज़बी सिख ईएसएम / एलडीईएसएम, पंजाब – 02 पद
- बाल्मीकि / मज़बी सिख स्पोर्ट्स पर्सन्स पंजाब – 01 पद
- पिछड़ा वर्ग, पंजाब – 09 पद
- पिछड़ा वर्ग ईएसएम / एलडीईएसएम, पंजाब – 02 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पंजाब- 08 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 08 जनवरी 2021
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 15 जनवरी 2021
शैक्षिक योग्यता: कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक किया हो और कक्षा 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा में पंजाबी भाषा एक विषय के रूप में हो.
आयु सीमा: नायब तहसीलदार के पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल से कम और अधिकतम आयु 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को पंजाब सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जायेगी.
वेतनमान: प्रारंभिक वेतन 35400 रूपये प्रति माह
चयन प्रक्रिया: नायब तहसीलदार के पद पर चयन प्रतियोगातम्क परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा. यह परीक्षा फरवरी 2021 माह में आयोजित की जानी है.
आवेदन प्रक्रिया: इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://ppsc.gov.in के माध्यम से 08 जनवरी 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
PPSC Naib Tehsildar Online Application Link
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI