पंजाबः PPSC Recruitment 2020: पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रिंसिपिल, हेड मास्टर या मिस्ट्रेस और ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर के 544 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर सकते हैं. याद रहे इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये ऑनलाइन एड्रेस है www.ppsc.gov.in. इसके साथ ही यह भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख है 30 अप्रैल 2020. इन पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन आज यानी 26 मार्च से ही प्रारंभ हुये हैं.


महत्वपूर्ण तारीखें –


पीपीएससी रिक्रूटमेंट 2020 के लिये ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 26 मार्च 2020


पीपीएससी रिक्रूटमेंट 2020 के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 30 अप्रैल 2020


पीपीएससी रिक्रूटमेंट 2020 के लिये फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 07 मई 2020


वैकेंसी विवरण –


प्रिंसिपल – 158 पद


हेड मास्टर / हेड मिस्ट्रेस – 311 पद


ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर – 75 पद


शैक्षिक योग्यता - 


प्रिंसिपल – उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में अनुभव के साथ बीएड, पीजी (कला, विज्ञान, वाणिज्य, इंजीनियरिंग) उत्तीर्ण होना चाहिए.


हेड मास्टर / हेड मिस्ट्रेस - ​​उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में अनुभव के साथ स्नातक, बीएड उत्तीर्ण होना चाहिए.


ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर – उम्मीदवारों को डिग्री, दो वर्ष का प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और डीएलएड या बीएड पास होना चाहिये. साथ ही अनुभव होना भी जरूरी है.


इन पदों के लिये अगर आयु सीमा की बात करें तो आयु सीमा 18 से 37 वर्ष रखी गयी है.


आवेदन शुल्क –


अन्य श्रेणियां: 500 रुपये (आवेदन शुल्क) 2500 रुपये (परीक्षा शुल्क).


सभी राज्यों के एससी / एसटी और पंजाब के बीसी: 500 रुपये (आवेदन शुल्क) 625 रुपये (परीक्षा शुल्क).


पंजाब के पीएच: 500 रुपये (आवेदन शुल्क) 1250 रुपये (परीक्षा शुल्क).


पंजाब के भूतपूर्व सैनिक: 500 रुपये (आवेदन शुल्क).


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI