PPSC Junior Auditor Recruitment 2022: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो, ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) द्वारा पंजाब सरकार के वित्त विभाग (Finance Department) में जूनियर ऑडिटर (ग्रुप बी) के पद पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट ppsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार 12 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा कनिष्ठ लेखा परीक्षक के कुल 75 पदों को भरा जाएगा.


आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को प्रथम श्रेणी से बीकॉम पास होना जरूरी है. इसके अलावा द्वितीय श्रेणी में एम.कॉम पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.


आयु सीमा
आवेदन करने के लिए आवेदकों की उम्र 18 से 37 साल के मध्य होनी चाहिए.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए एससी/एसटी/बीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये रखा गया है. वहीं,  ईडब्ल्यूएस / पीडब्ल्यूडी / पूर्व सैनिक (एलडीईएसएम) पंजाब के रहने वाले / पंजाब के भूतपूर्व सैनिकों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.


चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी.


ऐसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब कनिष्ठ लेखा परीक्षक पद के लिए आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब अपना विवरण दर्ज करें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट करें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार भविष्य के लिए फॉर्म सेव कर लें.


​​Coal India Jobs 2022: कोल इंडिया लिमिटेड में निकली बम्पर पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन


​​FSSAI Schedule 2022: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जारी किया दूसरे चरण की भर्ती परीक्षा के लिए नोटिस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI