PPSC Junior Auditor Jobs 2022: सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश में बैठे युवाओं के के पास पंजाब में जूनियर ऑडिटर (Junior Auditor)की भर्ती के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका आज है. पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने राज्य के वित्त विभाग (Finance Department) में जूनियर ऑडिटर (ग्रुप बी) के पद पर वैकेंसी निकाली थी. जिसके लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आज शाम तक ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट ppsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा जूनियर ऑडिटर के 75 पदों को भरा जाएगा.
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को प्रथम श्रेणी से बीकॉम पास होना आवश्यक है. इसके अलावा द्वितीय श्रेणी में एम.कॉम पास अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि ईडब्ल्यूएस / पीडब्ल्यूडी / पूर्व सैनिक (एलडीईएसएम) पंजाब के रहने वाले / पंजाब के भूतपूर्व सैनिकों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.
ऐसे होगा चयन
जूनियर ऑडिटर के पडी पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा.
इस प्रकार करें आवेदन
- स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार जूनियर ऑडिटर पद के लिए आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार अपना विवरण दर्ज करें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार सबमिट करें.
- स्टेप 6: अंत में आवेदक भविष्य के लिए फॉर्म सेव कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
JEE Advanced 2022 Registration: जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, जल्द से जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI