PPSC Recruitment 2022: पंजाब लोक सेवा आयोग द्वारा एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. इसके मुताबिक ग्रुप ए के पदों पर भर्ती होनी है. इस भर्ती के तहत वित्त विभाग में सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट ppsc.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त 2022 को समाप्त हो जाएगी.
इस भर्ती अभियान के द्वारा पंजाब सरकार के वित्त विभाग (कोषागार और लेखा) में सेक्शन ऑफिसर के कुल 66 पदों को भरा जाना है.
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रथम श्रेणी में एम. कॉम या बी.कॉम (ICWA) इंटर या C.A होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 37 साल के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. जानकारी के अनुसार लिखित परीक्षा 480 अंकों की होगी. इसमें 120 वस्तुनिष्ठ प्रकार के सवाल होंगे. वहीं, साक्षात्कार 60 के अंक होंगे. साक्षात्कार में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में कम से कम 40% अंक हासिल करने होंगे.
इस प्रकार करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार पंजाब लोक सेवा आयोग की वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार सेक्शन ऑफिसर भर्ती पर क्लिक करें.
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
- अब उम्मीदवार सभी दस्तावेजों को अपलोड करें.
- इसके बाद उम्मीदवार शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
- अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
SSC Recruitment 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने निकाली कई पदों पर भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI