Prasar Bharati Jobs 2022: प्रसार भारती ने निकाली भर्तियां, ये उम्मीदवार फटाफट करें अप्लाई
Prasar Bharati Vacancy 2022: प्रसार भारती ने 11 पद पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 23 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
Prasar Bharati Recruitment 2022: नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रसार भारती ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ग्रेड-I के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. भर्ती से जुड़ी अधिसूचना उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट prasarbharati.gov.in पर देख सकते हैं. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 23 नवंबर 2022 तय की गई है.
ये है भर्ती अभियान दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, शिमला, चंडीगढ़ देहरादून के लिए हैं. इस अभियान के तहत 11 पद पर भर्ती की जाएगी, जिनमें मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ग्रेड-I के पद शामिल हैं.
आवश्यक योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीए या पीजी डिप्लोमा (मार्केटिंग) होना जरूरी है. आवेदक के पास इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ऑर्गेनाइजेशन में डायरेक्ट सेलिंग का 1-4 साल का अनुभव होना जरूरी है.
उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई
भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन आधिकारिक साइट देखें, इसके बाद उम्मीदवार प्रसार भारती की साइट https://aplications.prasarbharati.org पर जाकर आवेदन करें. अगर फॉर्म जमा करने में कोई परेशानी आती है तो एरर के साथ स्क्रीनशॉट के साथ-साथ hrcpbs@prasarbharati.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं.
इस भर्ती के लिए करें आवेदन-
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड के पद पर भर्ती निकाली है. इन पद के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर है. इसलिए इच्छुक उम्मीदवार फटाफट अप्लाई कर लें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI