Prasar Bharti Recruitment 2022:  सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए बेहतरीन खबर है, प्रसार भारती द्वारा भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. भर्ती अभियान के तहत सीनियर प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव व प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव (Senior Production Executive & Production Executive)​ की भर्ती की जाएगी. प्रसार भारती ने वरिष्ठ उत्पादन कार्यकारी और उत्पादन कार्यकारी (डीडी किसान) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना​ (Notification)​ जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार पीबी वेबसाइट​ (Website)​ पर प्रकाशन के दिन से 15 दिनों (20 जनवरी 2022) के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन​ (Apply)​ कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: पीबी वेबसाइट पर प्रकाशन के दिन से 15 दिन (20 जनवरी 2022) है .

रिक्ति विवरण



  • सीनियर प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव (Senior Production Executive) - 6 पद.

  • प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव (Production Executive) - 3 पद.


​​शैक्षिक योग्यता



  • ​​सीनियर प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक या समकक्ष; उम्मीदवार को हिंदी में दक्षता होनी चाहिए.

  • प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक या समकक्ष; उम्मीदवार को हिंदी में दक्षता होनी चाहिए.


10वीं पास के लिए भारतीय सेना में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, होगी अच्छी सैलरी


आयु सीमा 


  • वरिष्ठ उत्पादन कार्यकारी - आवेदन की तिथि पर 50 वर्ष.

  • प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव - आवेदन की तिथि पर 35 वर्ष.


​​इतना होगा वेतन



  • ​​सीनियर प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव- 50,000 रुपये से 55,000 रुपये प्रति माह

  • प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव - 35,000/- से रु. 40,000 प्रति माह


​​इस प्रकार करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार पीबी वेबसाइट पर प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों (20 जनवरी 2022) के भीतर प्रसार भारती वेबलिंक https://applications.prasarbharati.org/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट रख लें.  


Uttar Pradesh Police Recruitment: यूपी पुलिस में होने जा रहीं बम्पर भर्तियां, 20 जनवरी से कर सकेंगे आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI