PSSSB Clerk Recruitment 2021:  सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो के लिए अच्छी खबर है. अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने क्लर्क के पदों वैकेंसी निकाली है. बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 2789 क्लर्क, क्लर्क आईटी और क्लर्क अकाउंट की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssb.punjab.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट नोटिफिकेशन जरूर चेक करें और उसी के अनुसार आवेदन फॉर्म भरकर जमा करें. 


वैकेंसी डिटेल्स
क्लर्क – 2374 पद
क्लर्क आईटी – 213 पद
क्लर्क अकाउंट्स – 203 पोस्ट


महत्वपूर्ण तारीखें


आवेदन शुरू होने की तारीख  - 23 अक्टूबर 2021
क्लर्क भर्ती 2021 के लिए आवेदन जमा करने की लास्ट डेट – 18 नवंबर शाम 5 बजे तक
IT और अकाउंट्स क्लर्क के लिए आवेदन की लास्ट डेट – 15 नवंबर 2021


आयु सीमा
पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2021 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, नियमों के अनुसार, कुछ आयु में छूट की अनुमति है.


कैसे करें आवेदन जानें 
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssb.punjab.gov.in पर जाएं.
करंट न्यूज़ सेक्शन पर, उम्मीदवारों को उस पद के अनुसार नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा जिसके लिए वे आवेदन करना चाहते हैं.
जैसे कि उम्मीदवारों को उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करना चाहिए जिस पर लिखा है, "2021 के विज्ञापन संख्या 19 (क्लर्क अकाउंट्स) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें या 2021 के विज्ञापन संख्या 18 (क्लर्क आईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें या विज्ञापन संख्या 17 (क्लर्क) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी. उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन पत्र भर सकते हैं.
उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की एक कॉपी सेव करके रखनी चाहिए.


आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/ बीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एक्स सर्विसमेन और डिपेंडेंट के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये हैं और फिजिकल हैंडीकैप के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है.


यह भी पढ़ेंः 


NHAI Recruitment 2021: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डिप्टी मैनेजर के पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


NIELIT Recruitment 2021: इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में निकली वैकेंसी, सरकारी नौकरी पाने की सुनहरा मौका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI