पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने पटवारी, जिलादार और इरिगेशन बुकिंग क्लर्क समेत कई पदों के लिए भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


8 अगस्त को आयोजित होगी PSSSB लिखित परीक्षा


बता दें कि PSSSB  लिखित परीक्षा 2021 को 8 अगस्त 2021 (रविवार) को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी और गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लिखित परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लेटेस्ट नोटिफिकेशन चेक करें.


PSSSB लिखित परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें


1-सबसे पहले PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं.


2-होमपेज पर "विज्ञापन" सेक्शन पर क्लिक करें.


3-इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है "पटवारी, जिलादार और इरिगेशन बुकिंग क्लर्क के पद के लिए लिखित परीक्षा दिनांक 08/08/2021 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करें.”


4-अपना आवेदन नंबर, फोन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें.


5- आपका PSSSB एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.


वैकेंसी डिटेल्स


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 1152 खाली पदों पर भर्ती की जाएंगी. इनमें 1090 वैकेंसी रेवेन्यू डिपार्टमेंट में पटवारी पदों के लिए, 26 वैकेंसी सिंचाई बुकिंग क्लर्क (पटवारी) पदों के लिए और 32 रिक्तियां जल संसाधन विभाग में जिलादार पदों के लिए और 4 पीडब्लूआरएमडीसी में जिलादारों के लिए हैं.


परीक्षा पैटर्न


लिखित परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. एग्जाम की ड्यूरेशन 2 घंटे की होगी. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा औ गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग के तहत ¼ मार्क्स काट दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


MBOSE 12th Result 2021: आज 11 बजे घोषित होगा मेघालय बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम, यहां करें चेक


DU Admission 2021: PG कोर्सेस के लिए 29 जुलाई तक 41 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI