PSSSB Recruitment 2021:अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब ने PSSSB भर्ती 2021 के लिए आयोजित परीक्षाओं की आंसर-की जारी कर दी है. ये आंसर-की उन उम्मीदवारों के लिए जारी की गई है जो पटवारी, जिलादार और सिंचाई बुकिंग क्लर्क की दूसरे चरण की लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. PSSSB भर्ती 2021 की आंसर-की को लेकर जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार उम्मीदवार 9 सितंबर 2021 को शाम 5 बजे तक ssb.punjab.gov.in पर जाकर ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं.
PSSSB भर्ती परीक्षा 2021 को 5 सितंबर को आयोजित किया गया था
PSSSB भर्ती 2021 परीक्षा 5 सितंबर 2021 को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. पटवारी, जिलादार और सिंचाई क्लर्क की आंसर-की अभी तक केवल प्रोविजनल रूप में जारी की गई हैं. अगर उम्मीदवारों द्वारा उठाए गए ऑब्जेक्शन वैलिड पाए जाते हैं, तो फाइनल आंसर-की बाद में जारी की जाएगी, जिसके आधार पर रिजल्ट की कैल्कुलेशन भी की जाएगी.
उम्मीदवार इस बात का भी ध्यान रखें कि केवल ईमेल द्वारा भेजे गए ऑब्जेक्शन को ही वैलिड माना जाएगा और किसी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.
PSSSB भर्ती 2021-पटवारी, जिलादार और सिंचाई क्लर्क के लिए आंसर-की कैसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक साइट ssb.punjab.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'पटवारी, जिलादार और सिंचाई बुकिंग क्लर्क के पद के लिए दिनांक 05.09.2021 को आयोजित दूसरे चरण की परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की देखें."
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें उत्तर के साथ पीडीएफ फाइल होगी.
- अब आप अपनी आंसर को क्रॉस-चेक कर सकते हैं.
PSSSB भर्ती 2021 आंसर-की पर कैसे करें ऑब्जेक्शन
- आधिकारिक साइट ssb.punjab.gov.in पर जाएं.
- ऑब्जेक्शन उठाने के लिए Grievance Form डाउनलोड करें.
- 100 रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करके ईमेल ehelpdesk8@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
International Literacy Day 2021: आज है 'विश्व साक्षरता दिवस', जानें इस दिन का महत्व और इतिहास
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI