PSSSB Recruitment 2021: Jr.ड्राफ्ट्समैन के 659 पदों के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई
PSSSB Recruitment 2021: जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 659 खाली पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज बंद हो जाएगी. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट से sssb.punjab.gov.in शाम 5 बजे तक ही अप्लाई कर सकते हैं
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) जूनियर ड्राफ्ट्समैन (सिविल, मैकेनिकल और आर्किटेक्चर) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज बंद कर देगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर शाम 5.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई है.
कुल 659 पदों पर होनी है भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 659 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों में 585 वैकेंसी जूनियर ड्राफ्ट्समैन (सिविल), 13 पद जूनियर ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) और 61 पोस्ट जूनियर ड्राफ्ट्समैन (आर्किटेक्चर) के लिए निर्धारित की गई हैं.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष के कम नहीं होनी चाहिए और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट लागू है.
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
जूनियर ड्राफ्ट्समैन (सिविल) - उम्मीदवारों को स्किल डेवलेपमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप मंत्रालय, भारत या पंजाब सरकार द्वारा निर्धारित इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से ड्राफ्ट्समैन (सिविल) में दो साल के नेशनल ट्रेंडिंग सर्टिफिकेट के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए.
जूनियर ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) - स्किल डेवलेपमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप मंत्रालय, भारत या पंजाब सरकार द्वारा निर्धारित इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) में दो साल के नेशनल ट्रेंडिंग सर्टिफिकेट के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए.
जूनियर ड्राफ्ट्समैन (आर्किटेक्चर) - आवेदकों के पास स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
PSSSB जूनियर ड्राफ्ट्समैन पदों के लिए आवेदन कैसे करें
आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं
होमपेज पर, “ऑनलाइन एप्लिकेशन” टैब पर क्लिक करें
विज्ञापन नंबर 12, 2021 के तहत "जूनियर ड्राफ्ट्समैन (सिविल, मैकेनिकल और आर्किटेक्चर) के पद के लिए अप्लाई" के लिंक क्लिक करें
रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
जरूररी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें
इसके बाद आवेदन पत्र डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगिरी के आवेदकों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी / बीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी और पूर्व सैनिकों उम्मीदवारों को क्रमशः 250 रुपये और 200 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI